प्रिय विद्यार्थी एवं आदरणीय अभिभावकगण,

                   उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं. . .

जागरूक अभिभावक एवं योग्य विद्यार्थी होने के नाते निश्चित ही आप नव सत्र में अपने उद्देश्यों में सफलता के लिए श्रेष्ठ मार्ग को खोजने में लग गए होंगे। शिक्षा के व्यवसायिकरण एवं दावों-दिखावों की चकाचैंध ने आपके चयन को उहापोह में डाल दिया है। आदरणीय अभिभावक मैं आपको बताना चाहूंगा कि ‘शेखावाटी शिक्षा समूह लोसल’ आपके नौनिहाल के लिए बेहतर शिक्षा के लिए विश्वसनीय विकल्प तो है हि... साथ साथ हमने यहां ऐसा शैक्षणिक वातावरण तैयार किया है जो आपके नवांकुर की जड़ों में संस्कार, समर्पण, आत्मविश्वास जैसे मानवीय गुणों का पोषण भी प्रदान कर रहा है। उसी लग्न, मेहनत, विश्वास एवं शिक्षा में रिकार्ड आयामों की परम्परा को और उच्च स्तर पर स्थापित करने के प्रयासों का मूर्त रूप SCS है। वास्तव में SCS हमारे अनुभव की सार्थक स्थापना की एक छोटी सी कोशिश है . . . पावन प्रयास है।
आदरणीय अभिभावक मैंने अपने निजी अनुभव में कुछ करीब से देखे हुए दृश्यों के दर्द को महसूस किया है। जब महत्वाकांक्षी ग्रामीण प्रतिभाओं और दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए जी-तोड़ मेहनत करने वाले किसान बन्धुओं के सपने दावों-दिखावों के मोहजाल में साल दर साल टूटते हैं। अमूल्य समय व पैसा बर्बाद करने के बाद भी जब कुछ प्राप्त नहीं होता है तो उनके मान-सम्मान और भविष्य के सपनों पर क्या बीतता है... यह दर्द मैंने महसूस किया है।
तथाकथित कोचिंग संस्थानों का इतिहास खुद ही ग्वाह है... वह यह बताने में असमर्थ है कि 10वीं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी का 12वीं में आपके यहां क्या हुआ? यह तस्वीर तो और भी भयानक है कि ‘टार्गेट कोर्स’ की हजारों की भीड़ में भी प्रतियोगिता की मुख्य धारा के चयन खोजे नहीं मिल रहे हैं। यह बताने में सब कतरा रहे हैं कि एक स्तर की दिखावे की टीम के पीछे पढ़ाने वाले कौन-कौन हैं . . ?
प्रिय विद्यार्थियों. . . SCS का गठन आपकी इसी पीड़ा पर आधारित है। यहां की आदर्श शिक्षा पद्धति और संस्कारों का सृजन निरन्तर आपके सपनों के मार्ग का पथ प्रदर्शन करता रहेगा। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहूंगा कि यहां की दक्ष एवं संकल्पित टीम का प्रत्येक सदस्य आपकी सफलता के अन्तिम परीणाम तक प्रहरी के रूप में आपका साथ निभाएगा।
मुझे पूरी आशा है कि हमारे इस समर्पित पावन प्रयास में आपका विश्वास नव सत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा।
ईश्वर से पुनः आपके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ ...

बी. एल. रणवां
चेयरमैन
शेखावाटी एज्युकेशन ग्रुप